राशि के अनुसार कौन से रंग की राखी बांधें-मिठाई खिलाएं

भाई की उन्नति और यश चाहती हैं तो बहनें राशिनुसार बांधें राखी***
 *************
रक्षाबंधन यानी पवित्र रिश्ते का पर्व। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांध अपना स्नेह, आशीर्वाद और रक्षा की कामना करती हैं। ऐसे तो रक्षासूत्र के सभी रंग अच्छे होते हैं, परंतु यदि राशि के अनुसार रंग की राखी बांधी जाए तो वह विशेष लाभदायी होता है। तो आइए, जानते हैं कौन सी राशि वाले भाई को कौन से रंग की राखी बांधें...



मेष : भाई की राशि मेष है तो मालपुए खिलाएं एवं लाल रंग की राखी बांधें।

वृषभ : दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे।

मिथुन : बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी रंग की राखी बांधे।

कर्क : रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधें

सिंह : रस वाली मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी रंग या पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें

कन्या : मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेश जी के प्रतीक हरे रंग वाली राखी बांधें

तुला : हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रंग या रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधें

वृश्चिक : गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें

धनु : रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे।

मकर : मिठाई खिलाएं एवं नीले धागे या मिलेजुले वाली राखी बांधें

कुंभ : ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधें

मीन : मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधे

जय श्री जी की 🌹🚩

Comments

Post a Comment

Popular Post

घर के मुख्य द्वार पर रखें यह 6 चीज़ें और देखें कमाल

विष्णु जी की महिमा

चन्द्रग्रहण 2018 जुलाई 27