अवसर को पहचानने वालों को ही मिलती है सफलता

key of success

एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहां पर अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह बालों से ढका हुआ था और पैरों मे पंख थे। एक दूसरे चित्र मे सिर पीछे से गंजा था।
ग्राहक ने पूछा– यह चित्र किसका है?
दुकानदार ने कहा – अवसर का ।
ग्राहक ने पूछा – इसका चेहरा बालों से ढका क्यों है?
दुकानदार ने कहा- क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नहीं है।
ग्राहक ने पूछा– और इसके पैरो में पंख क्यों है?
दुकानदार ने कहा – वह इसलिए कि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।
ग्राहक ने पूछा – और यह दूसरे चित्र में पीछे से गंजा सिर किसका है?
दुकानदार ने कहा – यह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से ही बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है।
अगर आपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वो फिसलकर निकल जायेगा। वह ग्राहक इन चित्रों का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चुका था।
आपने कई बार दूसरों को ये कहते हुए सुना होगा या खुद भी कहा होगा कि हमें अवसर ही नहीं मिला। लेकिन ये अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने का बस एक बहाना है । भगवान ने हमें ढेरों अवसरों के बीच जन्म दिया है। अवसर हमेशा हमारे सामने से आते-जाते रहते हैं पर हम उसे पहचान नहीं पाते या पहचानने में देर कर देते है। और कई बार हम सिर्फ इसलिए चूक जाते है क्योंकि हम बड़े अवसर के ताक मे रहते हैं। पर अवसर बड़ा या छोटा नही होता है। हमें हर अवसर का भरपूर उपयोग करना चाहिए।

Comments

  1. ब्यूटीफुल ट्रिक फॉर लाइफ सैटलमेंट

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Post

घर के मुख्य द्वार पर रखें यह 6 चीज़ें और देखें कमाल

विष्णु जी की महिमा

चन्द्रग्रहण 2018 जुलाई 27