अपशब्द बोलने से नुकसान

Image result for wrong words
हम अकसर खुद को कभी-कभी इतने सुपरियिर समझ बैठते हैं कि सामने वाले इंसान को मामूली समझ कुछ भी अपशब्द बोल देते हैं जो कि बहुत गलत बात है। किसी ने सही कहा है कि इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका खुद का क्रोध ही होता है। इंसान गुस्से में सबसे पहले अपशब्द बोलना ही शुरू कर देता है… बिना सोचे-समझे कि बाद में इसका परिणाम क्या हो सकता है???
बता दें कि आपकी कुंडली का दूसरा, तीसरा और आठवां भाव वाणी से ही सम्बन्ध रखता है। वहीं, इन भावों में अशुभ ग्रह के प्रवेश हो जाने से आपकी वाणी दूषित हो जाती है। हालांकि वाणी को सबसे ज्यादा दूषित राहु और मंगल करते हैं। जान लें कि इनके बुरे प्रभाव से व्यक्ति उल्टा-सीधा बोल जाता है। यही नहीं, शनि का प्रभाव होने से अपशब्द बोलने की आदत पड़ जाती है। साथ ही बुध के दूषित होने पर भी व्यक्ति अपशब्द बोलता है।
यहां जानें: अपशब्द बोलने के परिणाम क्या होते हैं
• अपशब्द बोलने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर सबसे पहले पड़ता है।
• साथ ही व्यक्ति के जीवन में धन के मामले में उतार चढ़ाव भी हमेशा से बने ही रहते हैं।
• बता दें कि अपशब्द बोलने वाले लोगों को गले या मुंह की बीमारी की संभावना भी बहुत अधिक होती है।
• ऐसे वाणी वाले लोगों का बुध भी काफी कमजोर होता जाता है।
• यही नहीं, याददाश्त और बुद्धि की समस्या भी निश्चित रूप से बनी रहती है।
• इन लोगों को को अपने जीवन में पतन का सामना भी ज़रूर से करना पड़ता है।
• अपशब्द बोलने वाले लोग जानबूझकर आफत को अपने पास खुद बुला लेते हैं।
अपशब्द बोलने की आदत ठीक करने के अचूक टिप्स –
• सुबह-सुबह उठकर व नहा-धोकर सूर्य को अर्घ्य ज़रूर से दें।
• साथ ही बोल-बोलकर गायत्री मन्त्र का जाप भी करें।
• याद से सुबह के समय में तुलसी के पत्ते जरूर से खाएं।
• कोशिश करें कि अपने खान व पान को हमेशा शुद्ध ही बनाएं रखें।
• आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप अपने भोजन में दूध से बनी हुई चीज़ों की मात्रा अवश्य बढ़ा दें।
• यही नहीं, सलाह लेकर एक लैब्राडोराइट धारण करें
• बता दें कि अपशब्द बोलने की बुरी आदत से छुटकारा पाने के लिए हरे रंग का प्रयोग करना बहुत लाभकारी होगा।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर यह भलिभांति जान जाएंगे कि अपशब्द बोलना कोई हुनर नहीं बल्कि गलत आदत है जो आपको सिर्फ और सिर्फ बदले में चोट व बदनामी ही देगी।

Comments

Popular Post

घर के मुख्य द्वार पर रखें यह 6 चीज़ें और देखें कमाल

विष्णु जी की महिमा

चन्द्रग्रहण 2018 जुलाई 27