Posts

Showing posts from March, 2019
Image
🕉 *महाशिवरात्रि*🕉 *महाशिवरात्रि इस बार 4 मार्च सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग व श्रवण नक्षत्र का श्रेष्ठ संयोग बन रहा है। इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।*  *4 मार्च को सुबह 6.52 से दोपहर 12.30 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग है।* *दोपहर 12.10 बजे तक श्रवण नक्षत्र है। शाम 4.29 बजे तक त्रियोदशी है। इसके बाद चतुर्दशी प्रारंभ होगी। इस कारण इस बार शिवरात्रि को सोमवार होने के अलावा सर्वार्थ सिद्धि व श्रवण नक्षत्र का भी विशेष योग बन रहा है। इस कारण इस बार 4 मार्च को शिवरात्रि मनाई जाएगी। यह योग सभी कार्यों में सफलता, धन संपत्ति, सुख व प्रेम प्रदान करने वाला है। इस दिन श्रद्धालुओं को भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा कर उपवास रखना चाहिए। चार प्रहर की पूजा का भी विशेष महत्व है ।* *रुद्राभिषेक भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे सरल एवम प्रभावी उपाय है।  शिवरात्रि के दिन यदि रुद्राभिषेक किया जाये तो इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों के द्वारा अभिषेक कर

महाशिवरात्रि

4 मार्च, सोमवार को महाशिवरात्रि है। सोमवार और शिवरात्रि का शुभ योग होने से इस दिन का महत्व काफी अधिक बढ़ गया है। इस दिन शिव-पार्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। शिवरात्रि पर पति-पत्नी एक साथ शिव-पार्वती की पूजा करेंगे तो उनके वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं। शिवरात्रि पर शिवजी को चढ़ाना चाहिए 15 चीजें चंदन, धतूरा, चावल, आंकड़े के फूल, बिल्वपत्र, जनेऊ, प्रसाद के लिए फल, दूध, मिठाई, नारियल, पंचामृत, सूखे मेवे, मिश्री, पान, दक्षिणा पूजा में शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं। शिव मंत्र : ऊँ ह्रीं नमः शिवायै च नमः शिवाय 108 बार करना है। शिव पूजा की 11 स्टेप्स 1. इस दिन पति-पत्नी घर के मंदिर में शिव-पार्वती के सामने पूजा करने का संकल्प करें। यानी इस दिन आपको एक साथ शिव-पार्वती की पूजा करनी है, इस बात का संकल्प करना है। 2. घर में मंदिर में या किसी अन्य मंदिर में शिव-पार्वती की पूजा का प्रबंध करें। पति-पत्नी आसन पर बैठें और सबसे पहले गणेशजी का पूजन करें। पत्नी को पति के बाएं हाथ की ओर बैठना चाहिए। 3. गणेशजी को स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें। गंध, हार-फूल, चावल, प्रसाद, जनेऊ आदि