चन्द्रग्रहण 2018 जुलाई 27

104 साल बाद बना संयोग, सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चन्द्र ग्रहण लगेगा। चंद्र ग्रहण के शुरू होने से समाप्त होने तक का समय करीब 4 घंटे का होगा। बताया जाता है कि यह संयोग 104 साल के बाद बन रहा है। चंद्र ग्रहण 27 जुलाई की मध्य रात्रि में 11 बजकर 55 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष काल यानी अंत 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर होगा। ग्रहण विभिन्न प्रांतों में अलग अलग समय पर रहेगा कृपया अपने यहां का इष्ट काल सूर्य उदय देखें प्रत्येक प्रांत के समय में थोड़ा सा परिवर्तन रहता है अलग-अलग जगह ग्रहण प्रारंभ होने का समय अलग-अलग है मोक्ष का समय भी अलग-अलग रहेगा भारतवर्ष के साथ अन्य प्रदेशों में भी अन्य देशों में भी दिखाई देगा uttarashada Shravana Nakshatra Makara rasi palan आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में उत्तराषाढ श्रवण नक्षत्र मकर राशि पर यह ग्रहण होगा मकर राशि के लिए यह अनिष्टकारक रहेगा साथ ही मिथुन तुला एवं कुंभ राशि वाले को नेष्ट कारक रहेग वृषभ राशि कर्क राशि एवं कन्या राशि के लिए यह ग्रहण मध्यम रहेगा मध्यम रहेगा एवं Mesh Rashi Singh R...